Crime News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के गोरबी क्षेत्र (gorbi area) में बका हथियार (baka weapon) से लोगों को डराने धमकाने वाले एक युवक को पुलिस (Police) ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।
गोरबी पुलिस (Gorbi Police) के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया आरोपी जमुना नोनिया निवासी शिमला कॉलोनी निवासी है और वह एनसीएल (NCL) कर्मी है। उसका पड़ोसी चांद खान से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद की सूचना पर दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी जमुना कॉलोनी में बका (baka weapon) लेकर चांद खान व आने-जाने वाले लोगों को डरा-धकमा रहा था। गोरबी पुलिस (Gorbi Police) के अनुसार आरोपी का बका लहराते हुए वीडियो वायरल (video viral) हुआ था, जिससे गोरबी पुलिस (Gorbi Police) ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
गोरबी पुलिस चौकी (Gorbi Police Station) में आरोपी के खिलाफ 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़िए- Crime News: शराब के नशे में ड्राइवर चला रहा था ट्रेलर, वाहन हुआ जप्त; जानिए