commercial coal mine: दूसरे दिन किन तीन कामर्शियल कोयला खदानों की नीलामी हुई?; जानिए

By
On:
Follow Us

commercial coal mine: 9वें दौर और 8वें दौर के अंतर्गत कामर्शियल कोयला खदानों की नीलामी (auction of commercial coal mines) के दूसरे दिन तीन खदानें नीलामी (auction) के लिए रखी गईं।

इन तीन खदानों में से एक खदान कोकिंग कोयला खदान (coking coal mine) है और दो गैर-कोकिंग कोयला खदान (non-coking coal mines) हैं। सभी तीन कोयला खदानें (coal mines) आंशिक रूप से टटोली गई खदानें हैं जिनमें कुल 388.32 मिलियन टन के भूवैज्ञानिक भंडार मौजूद हैं और बोली लगाने वालों के बीच इन्हें लेकर अच्छा मुकाबला देखने को मिला है।

कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) कोयला क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने की राह पर है। कोकिंग कोल मिशन के तहत कोकिंग कोल खदानों को भी नीलामी में शामिल किया गया है। आयात कम करने के लिए कोकिंग कोयले का घरेलू उत्पादन देश के लिए महत्वपूर्ण है।

दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार हैं:

क्र.सं. खदान का नाम राज्य भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी) कोकिंग /

गैर-कोकिंग

अंतिम बोली जमा कराने वाले आरक्षित मूल्य (%) अंतिम प्रस्ताव (%)
1 बैसी छत्तीसगढ़ 135.00 गैर कोकिंग इंदरमणि मिनरल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 4.00

 

52.00
2 शहडोल (दक्षिण) के पश्चिम में मध्य प्रदेश 93.32 गैर कोकिंग जेके सीमेंट लिमिटेड 4.00 25.25
3 बाबूपारा पूर्व झारखंड 160.00 कोकिंग ई-नीलामी 13.03.2024 को शाम 6 बजे तक जारी थी    

ये भी पढ़िए- commercial Coal mining: महान और माडा-।। महान कोल ब्लाकों की नीलामी से जुडी ताज़ा खबर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV