Crime News: इंदौर (Indore) में एलआईजी स्थित डीएनएस अस्पताल (DNS Hospital located at LIG) में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
मंगलवार रात यहां एक आरोपी ने रूम में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं महिला के कपड़े फाड़ दिए। गार्ड की मदद से महिला ने आरोपी को पकड़ा है। उसे एमआईजी पुलिस (MIG police) के सुपुर्द किया है।
बता दें कि अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस (MIG police) के सुपुर्द किया। पुलिस (MIG police) ने मिलन पर छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़िए –