Health News: पिछले 24 घंटों में डेंगू के 11 मरीज मिले; जानिए डॉ. ने क्या दी सलाह

By
On:
Follow Us

Health News: इंदौर (Indore) में पिछले 24 घंटों में डेंगू (Dengue) के 11 मरीज मिले हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि ये क्षेत्र विजय नगर, पीपल्याहाना, गुलशन अपार्टमेंट, प्रिमियम पार्क, आरआर कैट, नवरतन बाग, रॉयलमणि पार्क, श्रीयंत्र नगर, रानी बाग, बंगाली चौराहा हैं। जिन क्षेत्रों में नए मरीज मिल रहे हैं वहां छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घर परिसर और आसपास पानी इकट्‌ठा न होने दें। अपने घर के सिंक, गमले, हौज आदि में साफ-सफाई रखें। इसके साथ ही घरों की छतों पर अटाला या गंदगी न होने दें।

बता दें कि इनमें 7 पुरुष और 4 महिलाए हैं। इनमें एक बच्ची भी है। खास बात यह कि इनमें सभी अलग-अलग क्षेत्रों के हैं।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: डायरिया के प्रकोप से 2 आदिवासियों की मौत; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment