Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli) के शासकीय महाविद्यालय सरई में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने कॉलेज में प्रदर्शन किया।
सिंगरौली जिले (Singrauli) के शासकीय महाविद्यालय सरई में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन के छात्र नेता राहुल जायसवाल जी के नेतृत्व में कॉलेज की घेराव कर व कॉलेज की मुख्य द्वार बंद कर 4 घंटों तक प्रदर्शन किया गया उसके बाद तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया, छात्रों को तहसीलदार महोदय ने समझाते हुए छात्रों की कुछ मांगे तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दे दिया गया।
आपको बता दें कि धरना प्रदर्शन (regarding various problems) कार्यक्रम में शामिल रहे शिवांशु तिवारी, ऋषभ गुप्ता, एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्रों की मांग
(1) 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व था जहां पूरा देश में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लेकिन शासकीय महाविद्यालय सरई में छात्र छात्राओं के लिए व आए हुए अभिभावकों को प्रसाद व मिष्ठान तक वितरण नहीं हुआ जो कि बहुत शर्म की बात है इसलिए यथा शीघ्र तत्काल सभी छात्रों को प्रसाद व मिष्ठान वितरण कराया जाए।
(2) महाविद्यालय परिसर में मधुमक्खियों के छत्तों का अंबार लगा हुआ है। जिससे छात्र छात्राओ को आए दिन लगातार मधुमक्खियों का शिकार होना पड़ रहा हैं व छात्र छात्राएं एकाग्र मन कर के अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं,जो छात्रों के लिए बहुत ही दुख की विषय है मान्यवर निवेदन है कि छात्रों के साथ अनहोनी होने के इंतजार न किया जाय इसलिए छात्रों की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र मधुमक्खियों के छत्तों को हटावाया जाए।
(3) महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए पिछले दो वर्षों से रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान की एवं बीएससी (मैथ) वाले छात्रों के लिए गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान , की प्रोफेसर नहीं है जिससे छात्र छात्राओ को अच्छी मार्गदर्शन मिलने से वंचित किया जा रहा है। छात्र छात्राएं परेशान होकर अन्य महाविद्यालयो में दाखिला कराने को मजबूर हो गए हैं इसलिए अतिशीघ्र प्रोफेसरों की भर्ती किया जाए।
(4) महाविद्यालय के अंदर दर्जनों कंप्यूटर रखे हुए है लेकिन दुर्भाग्य बस एक भी कंप्यूटर का छात्र छात्राएं उपयोग नहीं कर पा रहे हैं मान्यवर महाविद्यालय में वाईफाई नेटवर्क सिस्टम लगवाया जाय एवं सभी कंप्यूटर शीघ्र ही चालू करवाया जाए। तथा छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर संबंधित मार्गदर्शन दिया जाए।
(5)महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाय व छात्रों को बिना परिचय पत्र की अनुमति न दिया जाए जिससे महाविद्यालय में अनुशासन बना रहे।
(6)महाविद्यालय के छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग से संपर्क कर के सरई थाना से महाविद्यालय तक प्रतिदिन कम से कम एक बार पुलिस से पेट्रोलिंग कराया जाय ताकि भविष्य में कभी किसी छात्राओ के साथ अभद्रता न हो।
(7) बी.ए. प्रथम वर्ष, बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा परिणाम जो आया है वो काफी निराशाजनक परीक्षा परिणाम है उससे छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश है क्योंकि उसमें 90 % से ज्यादा छात्रों को सप्लीमेंट्री कर दिया गया है उसको शीघ्र ही सुधारा जाए।
(8) महाविद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की शीघ्र ही भर्ती किया जाए।
(9)महाविद्यालय की सीसीटीवी कैमरा अतिशीघ्र चालू कराया जाए।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल रहे शिवांशु तिवारी, ऋषभ गुप्ता, एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-