वित्तीय अनियमितता (Financial Irregularity) करने के आरोप में 4 ग्राम पंचायतों के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वित्तीय अनियमितता (Financial Irregularity) का ये मामला है रीवा जिले का। यहां रीवा जिला पंचायत सीईओ ने वित्तीय अनियमितता करने के आरोप में निलंबन की ये कार्यवाहियां की हैं।
इस वित्तीय अनियमितता (Financial Irregularity) बताया जा रहा है कि नईगढ़ी की ग्राम पंचायत जोरौट के सचिव चिंतामणि साकेत, ग्राम पंचायत बहेरा की तत्कालीन सचिव आशा द्विवेदी, ग्राम पंचायत लेडुआ के सचिव मुंशीलाल साकेत और जनपद पंचायत जवा की ग्राम पंचायत नीवा के सचिव रजनीश कुमार मिश्रा को जांच में दोषी पाया गया है।
किस पर वित्तीय अनियमितता (Financial Irregularity) का आरोप व कितना बकाया?
वित्तीय अनियमितता (Financial Irregularity) के इस मामले जुडी जानकारी के मुताबिक,
- ग्राम पंचायत जोरौट के तत्कालीन सचिव चिंतामणि साकेत पर विभिन्न निर्माण कार्यों में सरपंच के साथ मिलकर 8.50 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है। जिसमें सचिव चिंतामणि साकेत से 4.25 लाख रुपए वसूली से शेष है। सचिव द्वारा अब तक वसूली योग्य राशि जमा नहीं की गई।
- ग्राम पंचायत बहेरा की तत्कालीन सचिव आशा द्विवेदी पर 2.97 लाख रुपए वित्तीय अनियमितता करने के आरोप है। उपरोक्त राशि इनसे वसूल की जानी है लेकिन इनके द्वारा वसूली राशि जमा नहीं की गई।
- ग्राम पंचायत लेडुआ के सचिव मुंशीलाल साकेत के विरूद्ध 2.30 लाख रुपए वित्तीय अनियमितता करने के आरोप है। इनसे उपरोक्त राशि वसूल की जानी है, लेकिन इनके द्वारा अब तक वसूली योग्य राशि जमा नहीं की गयी।
- ग्राम पंचायत नीवा के सचिव रजनीश कुमार मिश्रा पर 3.63 लाख रुपए वित्तीय अनियमितता का आरोप है। इनसे 1.92 लाख रुपए वसूली की जानी है, लेकिन इनके द्वारा वसूली योग्य राशि जमा नहीं की गई।
ये भी पढ़िए-
MP News: तेंदूपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री वितरित किये 78 करोड़ रूपये की बोनस राशि
माड़ा दुर्घटनाग्रस्त बस Update: बस में बाराती थे, 3 की मौत; जानिए हादसे की वजह