Fashion News: इन एक्ट्रेस के गॉरजस लुक देख कर हो जायेंगे हैरान

By
On:
Follow Us

Fashion News: इनमें से कई तो इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें देख कोई भी एक नजर में फिदा हो जाए। चलिए आपको भी बताते हैं, ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जो ब्यूटीफुल एंड टैलंटिड होते हुए भी पीछे रह जाती हैं।

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक टैलंटिड, खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस की भरमार है। बीटाउन बालाओं का जिक्र होते ही सबसे पहले दिमाग में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसे नाम आते हैं। हालांकि, इनके अलावा भी कई अदाकाराएं हैं, जो लाइमलाइट में तो रहती हैं, लेकिन बीटाउन की टॉप एक्ट्रेसेस जितना अटेंशन नहीं खींच पातीं।

दिशा पाटनी (Disha Patni) के जबरदस्त लुक

हर लुक में ऊम्फ फैक्टर जोड़ देने वाली दिशा पाटनी के जबरदस्त फॉलोअर्स हैं। लेकिन अब उनके फोटो पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं दिखता, जैसा पहले नजर आता था। इसकी एक वजह उनका स्क्रीन पर कम दिखना और ऑलमोस्ट एक जैसा स्टाइल कैरी करना हो सकता है।

गॉरजस बेब भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar

चाहे गाउन दे दें या फिर साड़ी पहना दें, भूमि हर अटायर को इस तरह से कैरी करती हैं कि उनमें उनका गॉरजस लुक दिल की धड़कन तेज कर देता है। इस कैटिगरी में अदाकारा की ये तस्वीरें भी बिल्कुल परफेक्ट फिट होती हैं।

 

ये भी पढ़िए-

Fashion News: दिखना चाहती हैं स्लिम तो ये स्टाइल एक बार जरूर ट्राइ करें

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News