singrauli Breaking: बीजेपी टिकट नहीं मिलने पर किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे रामलल्लू, जानिए खबर में

By
Last updated:
Follow Us

singrauli Breaking: सिंगरौली (singrauli) से बीजेपी (BJP) के लगातार कई बार विधायक (MLA) रह चुके रामलल्लू वैश्य (Ramlallu Vaishya) को बीजेपी (BJP) ने टिकट नहीं दिया है।

शनिवार को बीजेपी के (BJP) द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में सिंगरौली (singrauli) से टिकट रामनिवास शाह को दिया गया है। ऐसे में अब सूत्रों के हवाले से एक ताजा खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि बीजेपी (BJP) से टिकट नहीं मिलने के बाद रामलल्लू वैश्य (Ramlallu Vaishya) चुनावी दंगल में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

सूत्रों के मुताबिक, रामलल्लू वैश्य (Ramlallu Vaishya) संभवत: बसपा (BSP) से विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ सकते हैं। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

 

ये भी पढ़िए- Assembly Elections MP: BJP ने सिंगरौली, देवसर समेत प्रदेश के अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की; देखिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News