MP News: एमपी में का बा…?; आ गया नेहा सिंह राठौर के गाने का पार्ट 3

By
On:
Follow Us

MP News: एमपी में का बा…? (MP me Ka ba…?) मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल के इस दौर में नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के गाने की सीरीज का पार्ट 3 (Part 3) आ गया है।

एमपी में का बा…? (MP me Ka ba…?) पार्ट 3 (Part 3) में भी नेहा सिंह (Neha Singh Rathore) ने एक बार फिर से प्रदेश की भाजपा सरकार की कमियों को उजागर किया है। एमपी में का बा…? (MP me Ka ba…?) पार्ट 3 (Part 3) गाने में नेहा (Neha) ने प्रदेश के मिड डे मील, लाडली बहना योजना, स्कूल भवन, बिजली, पानी समस्या, रोजगार, किसान, अपराधों की बढ़ती संख्या, गैस सिलेंडर एवं अन्य मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथ लेते नजर आ रही है।

बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के पहले यूपी (UP), बिहार (Bihar) की सरकारों पर भी अपने गाने के जरिए निशाना साध चुकी हैं।

यहाँ मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में नेहा (Neha) ने जब एमपी में का बा…? (MP me Ka ba…?) गाने का पहला पार्ट रिलीज किया था तो इसके ठीक पहले ही वह सीधी के पेशाब कांड (Sidhi Peshab Kand) से जुड़े एक कमेंट पर आरएसएस (Rss) के ड्रेस को लेकर विवादों में घिर गई थी और नेहा (Neha) के खिलाफ प्रदेशभर में FIR दर्ज कराई गई थी।

पार्ट 3 का वीडियो नीचे देखिये

 

 

ये भी पढ़िए- MP News: विकास रथों से शासन की योजनाओं का किया जा रहा प्रदर्शन; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV