MP News: भोपाल के ट्रैक पर पहली बार उतरी मेट्रो ट्रेन; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: भोपाल (Bhopal) के ट्रैक (track) पर पहली बार मेट्रो ट्रेन (metro train) के उतरने का वो पल आखिरकार (finally arrived) आ ही गया, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार (eagerly waiting) था।

दरअसल, गुजरात के सांवली व बड़ोदरा से 3 कोच सोमवार को भोपाल (Bhopal) में ट्रैक (track) पर उतारे गए। अब इन ट्रैक (track) पर उतारे जाने के बाद अगले 4 से 5 दिनों तक टेस्टिंग चलेगी। फिर 25 सितंबर तक सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के सामने फाइनल ट्रायल रन होगा।

बताया जा रहा है कि अभी कोच के इंटीरियल, टेस्टिंग समेत (including interior and testing) कई काम बाकी हैं। ऐसे में ये सभी कार्य फिलहाल सुभाषनगर डिपो (Subhashnagar depot) में दिन-रात चलेंगे। जिससे आगे फाइनल ट्रायल रन (trial run) तय अवधि में हो सकेगा।

MP News: भोपाल के ट्रैक पर पहली बार उतरी मेट्रो ट्रेन; जानिए

मेट्रो के डायरेक्टर, सिस्टम ने कहा…

मेट्रो के डायरेक्टर, सिस्टम शोभित टंडन के मुताबिक ट्रैक (track) पर मेट्रो कोच (metro train) उतारने के बाद अब टेस्टिंग समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी। टेस्टिंग और अन्य कार्य में 15 से 20 दिन का समय लगता है। लेकिन इसे जल्दी करेंगे। पहले डिपो के अंदर ट्रायल होगा। फिर ट्रैक (track) पर सेफ्टी ट्रायल (safety trial) रन (trial run) करेंगे। इसके बाद फाइनल ट्रायल रन (trial run) किया जाएगा।

MP News: भोपाल के ट्रैक पर पहली बार उतरी मेट्रो ट्रेन; जानिए

ये भी पढ़िए-

MP News: एमपी में का बा…?; आ गया नेहा सिंह राठौर के गाने का पार्ट 3

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News