Singrauli Breaking: सिंगरौली के किस स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा लगा रहता है ताला?; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में एक ऐसा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (government health center) है, जहाँ हमेशा ताला (lock) लटकता रहता है।

दरअसल, ये सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (government health center) है सिंगरौली जिले (Singrauli district) में देवसर जनपद के गन्नई का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (primary health center)। इस स्वास्थ्य केंद्र में ताला (lock) लगे रहने से लोगों को उसका लाभ नहीं हो रहा है. लोगों को मजबूर होकर झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता है।

गन्नई के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (primary health center) में दिनभर डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी नदारद रहते हैं। जिसके कारण यहाँ इलाज (treatment) करने आने वाले मरीज मायूस (disappointed) होकर वापस लौटने को मजबूर रहते हैं।

इन हालात को लेकर सिंगरौली जिले (Singrauli district) के स्वास्थ्य विभाग (health department) पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर स्वास्थ्य विभाग (health department) कर क्या रहा है? बताया ये भी जाता है कि इस बड़ी लापरवाही के कारण अब तो इस स्वास्थ्य केंद्र के आसपास शराबियों का जमावड़ा भी लगने लगा है।

ये भी पढिए-

Singrauli Breaking: धिरौली कोल ब्लॉक के भू-अर्जन से जुड़ा बड़ा फैसला; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV