Accident in singrauli: दो बाइको की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 2 घायल

By
On:
Follow Us

Accident in singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में बाइको की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत से एक्सीडेंट का एक ताज़ा मामला सामने (case of accident) आया है।

जिसे लेकर बताया जा रहा है कि सरई थाना क्षेत्र (Sarai police station area) झुरही रोड घोघरा (Jhurhi Road, Ghoghra) में बाइक से बाइक की टक्कर हुई। इस जोरदार भिड़ंत के हादसे में एक पुरुष व एक महिला घायल हो गए। दोनों गोडबहरा के निवासी बताए जा रहे हैं, बाइक में सवार ड्राइवर रामराज यादव पिता छोटे लाल यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम गोड़बहरा साथ में महिला प्रीति गुप्ता पति नरेश गुप्ता उम्र 40 वर्ष ग्राम गोडबहरा के हैं, जिसमें मोटर सायकल ड्राईवर और साथ में बैठी महिला को काफी चोट आई हैं मौके पर पहुंची 100 डायल चालक प्रमोद गुप्ता, आरक्षक अंकित शुक्ला 546 ने पहुंचकर एंबुलेंस के मदद से पहुंचाया गया हॉस्पिटल, एंबुलेंस में उपस्थित mt जीवेंद्र सिंह के मदद से घायलों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल, एक्सीडेंट हुए पुरुष और महिला (man and the woman) का सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Sarai Community Health Centre) में उपचार किया जा रहा है।

पुरुष और महिला (man and the woman) का सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Sarai Community Health Centre) में उपचार किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली में कोयला लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर फंसा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News